शिवपुरी। शिबपुरी में एक वाक्या उस समय नज़र आया जब कलेक्टर ने शिकायत करने आई एक छात्रा को जब अपनी ही कुर्सी पर बैठा दिया. जिस तरह नायक फिल्म में प्रदेश के मुख्यमंत्री पात्र अमरीश पुरी ने 1 दिन का सीएम नायक अनिल कपूर को बनाया था. ठीक वही वाक्या सोमवार को शिवपुरी में दोहराया गया. जहां परीक्षा में शामिल ना हो पाने की शिकायत लेकर आईटीआई(ITI) की छात्रा का कॉन्फिडेंस बढ़ाने और उसे यह दिखाने की तुम भी इसी तरह एक दिन कलेक्टर बन सकती हो, कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने उसे अपनी सीट ऑफर की.जाह्नवी को जब कुर्सी पर बैठाया तो वह घबराई, कलेक्टर ने उसका आत्मविश्वास बढ़ाया, तब वह सामान्य हो सकी. 1 दिन का कलेक्टर बनकर जाह्नवी खुश हुई.
एक दिन के लिए कलेक्टर बनी जान्हवी, कुर्सी पर बैठकर सुनाई समस्या
शिवपुरी में आईटीआई की छात्रा जान्हवी कलेक्टर के पास समस्याएं लेकर पहुंची थी. जहां कलेक्टर ने उसे एक दिन के लिए ही कलेक्टर बना दिया और उसकी समस्याओं को सुनकर समाधान का आश्वासन दिया.
सोमवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के पास आईटीआई के छात्र अदनान खान,आदित्य शर्मा, खुशी सिद्धकी जानवी शर्मा सेंटर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की शिकायत करने पहुंचे थे. कलेक्टर ने उसे समझाया कि हम कार्रवाई कर तो रहे हैं. थोड़ा इंतजार करें. इसके बाद जाह्नवी ने कहा कि हमें समय सीमा दीजिए हम कब परीक्षा में बैठ सकेंगे. कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने छात्रा से कहा कि तुम्हें घबराने की जरूरत नहीं है. एक काम करो तुम कलेक्टर की कुर्सी पर बैठो. इस पूरे मामले की शिकायत को समझकर निर्णय लो कि आप कलेक्टर होते तो क्या निर्णय लेतीं.
इसके बाद उसके सामने पूरे मामले की फाइल रखी गई.जाहनवी कुछ निर्णय नहीं ले सकी. डेढ़ घंटे तक कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से उसका संवाद होता रहा, इसके बाद कलेक्टर ने कहा कि उनके हाथ में नियमानुसार परीक्षा की डेट नहीं है. यह काम विभाग का है, जो दिल्ली से तय होता है. अब आप ही निर्णय लो इसके बाद जाहनवी ने कहा कि वो भले एक दिन के लिए ही सही लेकिन कलेक्टर बनने को जो मौका मिला. उससे वो खुश है.