शिवपुरी।खनियाधाना जनपद पंचायत के मोहासा गांव में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान जमींदोज हो गया. गनीमत रही कि रसोई गैस सिलेंडर में आग लगते देख पूरा परिवार मकान से निकलकर बाहर सुरक्षित जगह पहुंच गया. घटना की सूचना मिलने के बाद भी कई घंटों बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
गैस सिलेंडर फटने से जमींदोज हुआ मकान, आस-पास के घरों में भी पड़ी दरारें - मोहासा गांव
शिवपुरी के ग्राम मोहासा में रसोई गैस सिलेंडर फटने से मकान जमींदोज हो गया. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी जान नहीं गई. विस्फोट से गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक हो गया. पढ़िए पूरी खबर...
कल्लू आदिवासी के मुताबिक उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान अचानक रसोई गैस सिलेंडर में आग लग गई. परिजनों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बढ़ती देख पूरा परिवार मकान से निकलकर बाहर आ गया.
इसके थोड़ी देर बाद ही सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे पूरे मकान के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के मकानों में भी दरारें आ गईं. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. पीड़ित ने बताया कि विस्फोट के बाद घर की गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है.