मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माली को वेतन मांगना पड़ा महंगा, प्राचार्य ने लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल - मारपीट का मामला

शिवपुरी के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य ने माली द्वारा वेतन मांगने पर उसके साथ मारपीट की, जिसमें वो घायल हो गया. पीड़ित की शिकायत पर आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Government Polytechnic College, Shivpuri
शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शिवपुरी

By

Published : Jun 28, 2020, 7:42 AM IST

शिवपुरी। फिजीकल थाना क्षेत्र में बीती शाम को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य द्वारा माली के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. माली ने प्राचार्य से चार महीने का अपना वेतन मांगा था. इस पर बौखलाए प्राचार्य ने माली की लाठी-डंडों से मारपीट कर दी. मामले में पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.

शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, शिवपुरी

जिला अस्पताल में भर्ती देवीकिशन जाटव ने बताया कि वह शहर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में माली का काम करता हैं. उसे चार महीने से वेतन नहीं दिया गया था. जब वह गुरुवार की शाम प्राचार्य आरएस पंत से वेतन मांगा तो उन्होंने उस पर लाठी-डंडों और लात-घूसों की बौछार शुरू कर दी. इस घटना में देवीलाल चोटिल हो गया, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित माली की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details