मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी: अवैध रेत परिवहन पर वन विभाग की कार्रवाई, रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त

शिवपुरी जिले की खनियांधाना वन विभाग की टीम, रेत के अवैध परिवहन और खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. टीम ने मंगलवार को गूडर बीट पर अवैध परिवहन कर रहे ट्रैक्टर को जब्त किया है. वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक और अन्य लोग फरार हो गए.

Forest department seized tractor with illegal sand
अवैध रेत उत्खनन पर वन विभाग की कार्रवाई

By

Published : Sep 22, 2020, 8:38 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खनियांधाना और आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों चल रहे अवैध खनन और परिवहन पर वन विभाग डिप्टी रेंजर रविशंकर पटेरिया व उनकी टीम एक के बाद एक ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. जहां मंगलवार को गूडर बीट पर चल रहे रेत के अवैध परिवहन पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली जब्त की है.

अवैध रेत उत्खनन पर वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली कि गूडर बीट पर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है. जिस पर खनियाधाना डिप्टी रेंजर रवि शंकर पटेरिया और टीम तत्काल रवाना हुई. गूडर बीट पर एक महिंद्रा ट्रैक्टर व कुछ लोग वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते दिखाई दिए. टीम को देखते ही ट्रैक्टर चालक व अन्य लोग मौके से भाग खड़े हुए. वन विभाग ने मौके से ट्रैक्टर जब्त कर, मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details