मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऐसे होगी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसीः रोमानिया-हंगरी के रास्ते लौटेंगे भारत, रात 2ः30 बजे होंगे एयरलिफ्ट

यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और दूसरे लोगों को निकालने पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में फंसे अक्षय के मुताबिक इन्हें बस से रोमानिया ले जाया जा रहा है. फिर वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया जायेगा. (Indian students to return India)

Indian students to return India
ऐसे होगी यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी

By

Published : Feb 25, 2022, 11:02 PM IST

भोपाल/ शिवपुरी/बालाघाट। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है. धमाकों से दहल रहे यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों और दूसरे लोगों की वापसी का रेस्क्यू ऑपरेशन शुक्रवार देर रात 2.30 बजे से शुरू होने की खबर है. मिली जानकारी के मुताबिक फंसे भारतीयों को पहले रोमानिया लाया जाएगा. इसके बाद फ्लाइट से इंडिया. यूक्रेन के ओडेसा शहर में फंसे एमपी के सागर जिले के छात्र अक्षय पटेल ने बताया कि भारतीयों को बस से रोमानिया पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. रोमानिया से भारत की फ्लाइट का टिकट बुक हो गया है.

शिवपुरी के हिमांशु की मार्मिक अपील

बस से ओडेसा से रोमानिया जाएंगे भारतीय
सागर के अक्षय ने बताया कि भारतीय छात्रों को लेकर एक बस ओडेसा से रोमानिया के लिए रवाना होगी. इसे लेकर भारतीय दूतावास से एडवाइजरी मिली है. इसमें ग्रुप में कॉन्ट्रेक्टर के मार्फत अथवा कॉलेज प्रबंधन की ओर से ग्रुप बनाकर रोमानिया पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. तकरीबन 50 छात्रों को उनकी टिकट बुक होने की सूचना भी मिल गई है. बता दें कि प्रदेश के करीब 122 स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हैं.

बालाघाट में एक मां को अपनी बेटी का इंतजार

रात ढाई बजे रोमानिया से फ्लाइट
यूक्रेन में फंसे अक्षय के अनुसार, इंडियन मेडिकल स्टूडेंट्स को लेकर रोमानिया से रात 2:30 बजे पहली फ्लाइट इंडिया के लिए रवाना होने की जानकारी एंबेसी की ओर से मिली है, हालांकि किराए को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. सभी से पासपोर्ट और इंमरजेसी खर्च के लिए अमेरिकी डॉलर रखने के लिए कहा गया है. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट भी साथ रखने को कहा गया है. संभव हो सके, तो अपनी गाड़ियों पर तिरंगे का प्रिंट आउट लगा लें. भारतीय दूतावास से जारी नई एडवाजरी के अनुसार, रोमानिया और हंगरी के रास्ते नागरिकों को सुरक्षित निकालने पर काम किया जा रहा है. एडवाइजरी में दो चेक प्वाइंट्स के नाम भी दिए गए हैं. साथ ही भारतीयों से सुरक्षित और सतर्क रहने की अपील की गई है.

यूक्रेन में फंसा शिवपुरी का हिमांशू

शिवपुरी के हिमांशु की मार्मिक अपील
वहीं यूक्रेन में फंसे एमपी के छात्रों के माता-पिता परेशान हैं. इनमें शिवपुरी के हिमांशु भी हैं, जो डॉक्टरी की पढ़ाई करने यूक्रेन गए और फिलहाल वहां फंस गए हैं. हिमांशू ने अपनी व अपने समस्त साथी मित्रों की सकुशल वापिसी को लेकर भारत सरकार से मार्मिक गुहार लगाई है और अपने सोशल मीडिया एकाउंट से अपने यूक्रेन में फिलहाल सुरक्षित होने की जानकारी भी साझा की है.

बालाघाट में एक मां को अपनी बेटी का इंतजार

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन में बंकर में फंसे भारतीय छात्र, परिजनों को वीडियो बना कर दे रहे हैं हालात की जानकारी

बालाघाट में एक मां को अपनी बेटी का इंतजार
इधर बालाघाट के कुछ छात्र भी यूक्रेन में अटक गए हैं. बालाघाट की छात्रा मुस्कान गौतम भी यूक्रेन के ओडेसा के पास क्योग्राथ यूनिवर्सटी में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई हुई थी. जो फंसी हुई हैं, वहीं उनकी मां ममता गौतम का अपनी बेटी के इंतजार में रो-रोकर बुरा हाल है. मुस्कान के घरवाले जैसे तैसे अपने आप को ढांढस बंधाते हुए बेटी की वापसी के लिए भारत सरकार की ओर आस लगाये हुए है. मुस्कान के अलावा बालाघाट के मलाजखंड़ की प्रगति ठाकरे के भी यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी मिली है.

(Indian students to return India)

ABOUT THE AUTHOR

...view details