मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पिपरसमां मंडी में पहले दिन प्याज बेचने आए किसान भूले सोशल डिस्टेंसिंग - कोरोना

पिपरसमां मंडी फिर से शुरु किए जाने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाए गई. मंडी खुलने से किसान और कर्मचारी काफी संख्या में वहां पहुंचे.

farmers forgot social distancing in mandi
प्याज बेचने आए किसान भूले सोशल डिस्टेंसिंग

By

Published : May 25, 2021, 1:27 PM IST

शिवपुरी । जिला मुख्यालय पर पिपरसमां मंडी में सोमवार से प्याज खरीदी फिर से चालू होने के बाद सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने का मामला सामने आया है. काफी संख्या में किसान मंडी पहुंचे और कर्मचारी कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ते नजर आए.

कोरोना के बीच पिपरसमां मंडी फिर से शुरू

जिले के किसानों को बुलाकर नई व्यवस्था भले ही लागू की गई है. लेकिन बोली प्रक्रिया के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो पा रहा है. 50 से 60 व्यापारी एक साथ प्याज खरीदने पहुंच रहे हैं. बोली प्रक्रिया के दौरान किसान और कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते नजर आए.

छिंदवाड़ा में दिखा तौकते तूफान का असर, हजारों क्विंटल गेहूं भीगा

बोली प्रोसेस के दौरान आधार कार्ड लाना जरुरी

बोली प्रक्रिया के दौरान सोमवार को शिवपुरी और करैरा तहसील के किसान प्याज लेकर पहुंचे. अब मंगलवार को शिवपुरी , नरवर के किसानों की बारी है. इसके बाद बुधवार को पोहरी-खनियाधाना, गुरुवार को बैराड़-पिछोर, शुक्रवार को कोलारस-बदरवास , रन्नौद और शनिवार को कोलारस, बदरवास रन्नौद के किसान प्याज बेचने आएंगे. बता दें कि सभी किसानों को आधार कार्ड और खाते की किताब लाना अनिवार्य किया गया है. तभी मंडी में प्रवेश दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details