शिवपुरी।गुरुवार को बरखाड़ी गांव में युवकों को मल खिलाकर उनका गांव में जुलूस निकालने वाले आरोपियों के घर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया. मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है एक आरोपी अभी भी फरार है. विशेष समुदाय के 7 लोगों ने 2 युवकों को गांव में बुलाकर उनको मल खिलाया, उनके चेहरे पर कालिख पोती और जूतों की माला डालकर जुलूस निकाला. जिले के करैरा विधानसभा की नरवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बरखाड़ी गांव में 30 जून को हुई इस घटना के बाद दोनों पीड़ित युवकों की शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था.
यह था मामला:30 जून को बरखाड़ी गांव में विशेष समुदाय के लोगों ने अनुज जाटव और संतोष केवट के नाम के दो युवकों को लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप में पकड़ा था. ग्रामीणों ने मिलकर दोनों युवकों के साथ मारपीट की फिर इसके बाद दोनों युवकों के गले में जूता चप्पलों की माला डालकर ग्रामीणों ने मल खिला दिया था. साथ ही उनके कपड़ों पर भी लगा दिया था. इसके बाद दोनों युवकों का पूरे गांव में जुलूस निकालते हुए पुलिस के हवाले कर दिया था.