शिवपुरी। जिले के कोलारस में लगातार ऑनलाइन ठगी और एटीएम फ्रॉड की वारदातें सामने आ रही हैं. ठगों ने 22 फरवरी को श्रीपति लक्ष्मी के एसबीआई खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए. फरियादी के मुताबिक उसके खाते से ठग ने 10 हजार करके 40 हजार रुपये निकाल लिए. अपने साथ ठगी होने की बात आरोपी को तब पता चली जब फरियादी के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया. फरीयादी ने तुरंत खाता बंद कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.
साइबर ठगों ने लगाई 40 हजार की चपत - एटीएम फ्रॉड
जिले में ऑनलाइन ठगी और एटीएम फ्रॉड की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. 22 फरवरी को श्रीपति लक्ष्मी के एसबीआई खाते से 40 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है.
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक,
इन मैसेज से रहें सावधान
- धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें.
- व्यक्तिगत जानकारी / केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो इसे से सावधान रहें
- अज्ञात / संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें.