मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर ठगों ने लगाई 40 हजार की चपत

जिले में ऑनलाइन ठगी और एटीएम फ्रॉड की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं. 22 फरवरी को श्रीपति लक्ष्मी के एसबीआई खाते से 40 हजार रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है.

By

Published : Feb 24, 2021, 9:27 PM IST

cyber fraud happen in shivpuri
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक,

शिवपुरी। जिले के कोलारस में लगातार ऑनलाइन ठगी और एटीएम फ्रॉड की वारदातें सामने आ रही हैं. ठगों ने 22 फरवरी को श्रीपति लक्ष्मी के एसबीआई खाते से 40 हजार रुपये उड़ा लिए. फरियादी के मुताबिक उसके खाते से ठग ने 10 हजार करके 40 हजार रुपये निकाल लिए. अपने साथ ठगी होने की बात आरोपी को तब पता चली जब फरियादी के मोबाइल पर पैसे कटने का मैसेज आया. फरीयादी ने तुरंत खाता बंद कराया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

इन मैसेज से रहें सावधान

  • धोखाधड़ी के इरादे से भेजे गए ऐसे किसी भी सन्देश से सावधान रहें.
  • व्यक्तिगत जानकारी / केवाईसी (KYC) डिटेल्स को अपडेट करने को कहा या मुफ़्त मोबाइल डेटा देने का वादा किया गया हो इसे से सावधान रहें
  • अज्ञात / संदिग्ध नंबरों से कॉल करने वालों को अपनी व्यक्तिगत जानकारी कभी भी न दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details