शिवपुरी। देहात थाने क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पार्षद पति पर एक नाबालिग ने छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. नाबालिग ने पार्षद पति की शिकायत देहात थाने में कर दी जिसपर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पार्षद पति ने की नाबालिग से छेड़छाड़, पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - POCSO ACT
शिवपुरी जिले में एक नाबालिग के साथ पार्षद पति ने छेड़छाड़ कर दी. नाबालिग द्वारा परिजनों को बताने पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
घर में घुस कर नाबालिग के साथ छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
- क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक पुरानी शिवपुरी में रहने वाली पार्षद के पति बबलू खान ने पड़ोस में रहने वाली नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर दी. जिसके बाद नाबालिक किसी तरह से पार्षद पति के चंगुल से छूट कर आई और आपबीती अपने परिजनों को बताई. घटना के बाद नाबालिक के परिजन थाने पहुंचे और देहात थाना में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया. शिकायत के अगले ही दिन सुबह वार्डवासीयों ने देहात थाना आकर बबलू को बेगुनाह बताने का प्रयास किया. वहीं पूरे मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.