शिवपुरी।नगर पालिका में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. प्राइवेट बस स्टैंड का अस्थाई ठेका ठेकेदार को देकर नगर पालिका के जिम्मेदार वसूली करना ही भूल गए. पिछले 10 महीनों से नगर पालिका को राजस्व नहीं मिला है. जबकि ठेकेदार के द्वारा बस संचालकों से राशि वसूली जा रही है.
शिवपुरीः प्राइवेट बस स्टैंड का कॉन्ट्रैक्ट लेने वाले ठेकेदार ने किया झोल
शिवपुरी प्राइवेट बस स्टैंड का ठेका जिस ठेकेदार को दिया गया है, वो बस संचालकों से राशि तो वसूल रहा है. लेकिन ये सामने आया है कि नगर पालिका शिवपुरी को राजस्व की नहीं मिल पा रहा है.
नियमानुसार ठेकेदार को 25% राशि एडवांस जमा करनी थी.शेष राशि हर महीने ठेकेदार द्वारा नगरपालिका के खाते में जमा कराने का प्रावधान है. लॉकडाउन लगने के बाद ठेकेदार द्वारा कोई भी पैसा जमा नहीं किया गया है. अनलॉक होने के बाद वाहनों से वसूली का क्रम बदस्तूर जारी है, लेकिन नगरपालिका के राजस्व के रूप में पैसा जमा नहीं कराया जा रहा है.
जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं. बस संचालकों का कहना है कि बस स्टैंड पर सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. लेकिन उनसे राशि वसूल की जा रही है.