शिवपुरी।शहर के गायक अंकित सक्सेना ने कोरोना की थीम पर एक गाना बनाया है. जिसकी थीम है अब घर पर बैठके कोरोना है रोकना. गायन ने गाने के जरिए लोगों से घरों में रहने की अपील की है. उनका ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
'अब घर पे बैठ के कोरोना है रोकना...', कोरोना पर लोक गायक ने गाया गाना
शिवपुरी के गायक अंकित संक्सेना ने एक गाना बनाया है. जिसकी थीम है अब घर पर बैठ कर कोरोना को हराना है.गायक ने कहा कि उनका ये गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों से लॉकडाउन में घरों में रहने की अपील कर रहे हैं.
गायक अंकित सक्सेना के साथ इस गाने में राहुल शिवहरे और शुभम श्रीवास्तव ने भी उनका साथ दिया है. गायक अंकित ने कहा कि शिवपुरी में अब तक लोगों ने लॉकडाउन का अच्छे तरीके से पालन किया है. उम्मीद है कि आगे भी लोग इसी तरह सावधानी बरतेंगे. जिससे जल्द से जल्द कोरोना का खात्म होगा.
अंकित ने कहा कि उनके गाने को सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पांस मिला है. इस वीडियो को लोगों ने बहुत सराहा और तेजी से इसको शेयर भी किया है. अंकित ने कहा कि वो लोगों से अपील करते हैं कि वक्त नाजुक है. हमें मिलकर कोरोना को हराना है इसलिए घर पर रहना जरूरी है.