शिवपुरी।शादियों में आपने ये कहावत अक्सर सुनी होगी, कि फूफा रूठ गया, लेकिन कोरोना संक्रमण के इस काल में फूफा का रुठना तो बाद की बात है. उससे पहले घर के सदस्य जरुर रुठ सकते हैं. दरअसल कोरोना संक्रमण बढ़ते खतरे के बीच शादियों का सीजन भी शुरू हो गया है. दूसरी ओर प्रशासन कोविड नियमों के अनुसार दोनों पक्षों के 25-25 लोगों को अनुमति दे रहा है. इसके चलते आवेदनकर्ताओं का कहना है कि परिवार में ही 50 लोग हैं, ऐसे में उन्हें ही कैसे छोड़ दे.
- एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रहे लोग
शिवपुरी में लागू कोरोना कर्फ्यू के बीच अब शादी करने वालों के लिए प्रशासन के निर्देश चिंता का सबब बन गया है. जिस घर में शादी है, उसी घर में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या 10-50 है. लेकिन जिला प्रशासन शादी समारोह के लिए महज 10 लोगों की अनुमति दे रहा है. इसके चलते यानी 10 लोग वर पक्ष की ओर से, तो वहीं 10 लोग वधू पक्ष की ओर से शामिल हो पाएंगे.