मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी प्रशासन की अच्छी पहल, बैंक कर्मचारियों का कराया कोरोना टेस्ट - SIVPURI CORONA UPDATE

शिवपुरी जिला प्रशासन की एक अच्छी पहल की गई है. जिला कलेक्टर ने जिले में संचालित की जा रही सभी बैंक के कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया. जिसे बैंक कर्मचारियों ने भी सराहनीय कदम बताया है.

Corona test of employees in bank
बैंक में हुआ कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट

By

Published : May 20, 2021, 11:28 AM IST

शिवपुरी। बाजार में सब्जी मंडी और सब्जी के ठेले पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलती है. इसके बाद यदि उपभोक्ता ज्यादा दिखते हैं, तो वह है बैंक. इसी वजह से बैंक में काम करने वाले कर्मचारियों कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शिवपुरी जिले में बुधवार को बैंक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. हालांकि कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट गुरुवार को मिलेगी. वहीं शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम तो हुई है, लेकिन पूरी तरह थमी नहीं है. ऐसे में जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी बैंक कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट करवाने का निर्णय लिया.

रोजाना बैंकों में लगती है भीड़

अक्सर लोग रुपए निकालने के लिए, पेंशन निकालने या रोजमर्रा के काम के लिए बैंक से घर तक आ जा रहे हैं. जिसके चलते कई बार लोगों को चालानी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन संक्रमण की रफ्तार पर जिले में अभी थोड़ा अंकुश जरूर लगा है, पर पूरी तरह रोक नहीं.

जिला प्रशासन की अच्छी पहल

एसबीआई यूनियन पदाधिकारी संजय वर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन की यह बेहतर पहल है. क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में लोग बैंक आते हैं और अपना कामकाज निपटाते हैं. ऐसे कोरोना संक्रमण के बैंक में पहुंचने के आसार भी बढ़ जाते हैं. इसलिए स्वास्थ्य की देखभाल और कोरोना चेन तोड़ने के लिए बैंकर्स की जांच करना आवश्यक था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details