शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो चुकी है. दोनों प्रमुख दल बीजेपी और कांग्रेस सत्ता के संग्राम में विजय हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं. इन्हीं 28 सीटों में एक महत्वपूर्ण सीट है करैरा विधानसभा सीट है. जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचकर मंडल सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से संवाद किया.
किसकी सरकार ? जनता को प्रणाम करता हूं तो कांग्रेस को आपत्ति होती है : सीएम शिवराज
शिवपुरी के करैरा पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. शिवराज ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कमलनाथ पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह ने कहा कि 15 महीने की कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए कुछ नहीं किया है.शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर नारियल के बयान पर हमला बोलते हुए कहा कि हम काम करते हैं. इसलिए शिलान्यास और भूमिपूजन के लिए नारियल लेकर ही चलेंगे. वहीं शिवराज ने घुटने के बल बैठने वाले बयान पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि यदि मैं अपनी जनता को प्रणाम करता हूं तो इस पर भी कांग्रेस को आपत्ति होती है.
भाजपा प्रत्याशी जसमंत जाटव ने जनता को मंच से संबोधित करते हुए कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस के हजारों सैनिक भाजपा में आ गए हैं. भाजपा के पुराने कार्यकर्ता इन्हें आत्मसात करें. इससे पार्टी शक्ति बढ़ेगी.