मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की कोशिशों से शिवपुरी को मिला ऑक्सीजन टैंक - mp news

जिला अस्पताल और मेडीकल कॉलेज में अब ऑक्सीजन गैस आपूर्ति हो सकेगी. दरअसल, कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोशिशों से विशेष कोटा अलॉट कराते हुए, यह ऑक्सीजन टैंकर न केवल अप्रूव कराया, बल्कि उसे ग्वालियर से शिवपुरी तक पुलिस सुरक्षा के बीच शिवपुरी मेडीकल कॉलेज भी पहुंचाया गया.

scindia provides oxygen tank
ऑक्सीजन टैंक दिलाया

By

Published : Apr 27, 2021, 10:21 AM IST

शिवपुरी। जिले की विधायक और मध्य प्रदेश शासन की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने शिवपुरी के नागरिकों के लिए ऑक्सीजन टैंक मंगवाया है. ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो. कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया कोशिशों से विशेष कोटा अलॉट कराते हुए यह ऑक्सीजन टैंकर न केवल अप्रूव कराया गया. बल्कि उसे ग्वालियर से शिवपुरी तक पुलिस सुरक्षा के बीच शिवपुरी मेडीकल कॉलेज भी पहुंचाया गया.

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज में बढ़ाए गए 40 बेड, ICU की भी शुरूआत

विधायक शिवपुरी के स्वास्थ्य को लेकर हैं गंभीर

शिवपुरी जिले के रहवासियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए कैबिनेट मंत्री ने एक ऑक्सीजन टैंकर, शिवपुरी मेडीकल कॉलेज के लिए ग्वालियर से रवाना कर किया. जिसका उपयोग अब मेडीकल कॉलेज और जिला अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए पर्याप्त ऑक्सीजन के रूप में हो सकेगा. इस ऑक्सीजन टैंकर को पुलिस सुरक्षा में ग्वालियर से शिवपुरी तक लाया गया. जहां मेडीकल कॉलेज पहुंचने की जानकारी लगते ही लोगों ने राहत की सांस ली. कैबीनेट मंत्री और शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया लगताार शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर हैं और वह खुद कार्यों की मॉनीटिरिंग भी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details