शिवपुरी।प्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए नेताओं के बयान दिनों-दिन तीखे होते जा रहे हैं. वहीं नेताओं की तीखी बयानबाजी को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल नाराज नजर आते हैं. ऐसे में अब उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नेताओं को मर्यादित भाषा में बात करनी चाहिए.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बीजेपी प्रत्याशी जसवंत जाटव के प्रचार में करैरा पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संवाद में शालीनता होनी चाहिए, खासतौर पर CM जैसे पदों पर रहने वाले लोग यदि इतनी अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तो इसकी निंदा तो होना ही चाहिए. मंत्री पटेल ने यह बात करैरा के सिरसौद में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कांग्रेस ने जो गलती की है लोकतंत्र के लिए इसमें सुधार करने की जरूरत है.