मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देश को कांग्रेस ने लोकतंत्र दिया, लेकिन 'भाजपा इसे धनतंत्र बना रही है'- कमलनाथ - करैरा पहुंचे कमलनाथ

करैरा विधानसभा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा किसी ने सोचा नहीं था कि प्रदेश में ऐसी अनैतिक राजनीति आएगी कि सौदेबाजी करने से ही उपचुनाव हो जाएंगे. कांग्रेस ने तो देश को प्रजातंत्र दिया था लेकिन भाजपा इसे धनतंत्र बना रही हैं.

Karera arrives Kamal Nath
कमलनाथ की जनसभा

By

Published : Oct 21, 2020, 10:40 PM IST

शिवपुरी।उपचुनाव को लेकरपूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. करैरा विधानसभा में कमलनाथ जनसभा संबोधित करते हुए ज्योतिरादिय सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि आप सभी से मेरा ज्यादा संपर्क नहीं रहा है. मैं महाराजा तो नहीं हूं, मैं तो बस कमलनाथ हूं.

कमलनाथ की जनसभा

कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा किसी ने सोचा नहीं था कि, प्रदेश में ऐसी अनैतिक राजनीति आएगी कि सौदेबाजी करने से ही उपचुनाव हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को प्रजातंत्र दिया था लेकिन भाजपा धनतंत्र बना रही हैं. कमलनाथ ने जनता को याद दिलाते हुए कहा कि दिसंबर 2018 में जनता ने प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी. लेकिन 15 महीने बाद भाजपा ने वोट की सरकार नहीं बल्कि नोट से सरकार बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details