मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता बेच रहा था नकली दूध, केस दर्ज

शिवपुरी में बीजेपी नेता द्वारा नकली दूध बेचने का मामला सामने आया है. वहीं इससे पहले बीजेपी महिला नेता को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

bjp-leader-was-selling-fake-milk-in-shivpuri
मनीष सिंह

By

Published : Jan 15, 2021, 1:36 PM IST

शिवपुरी।एक तरफ जहां बीजेपी प्रदेश में मिलावट पर कसावट का अभियान चला रही है. वहीं पिछले दिनों मुरैना में जहरीली शराब पीने से 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं शिवपुरी में बीजेपी महिला नेता अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार हुई हैं. इसी क्रम में जिले के पोहरी में बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष बैराड़ मनीष बंसल द्वारा नकली दूध बेचने का मामला सामने आया है.

खाद्य विभाग की जांच में नकली निकला दूध 4.5% की जगह 0.4% निकला फैट

प्रदेशभर में मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 18 नवंबर 2020 को फूड इंस्पेक्टर आशुतोष मिश्रा द्वारा बैराड़ में मैन बाजार में स्थित मनीष दूध डेयरी से डयेरी संचालक मनीष कुमार बंसल के समक्ष मिश्रित दूध खुला नमूना जांच में लेकर दूध का सैंपल प्रयोगशाला भोपाल भेजा था. जांच रिपोर्ट में दूध में फैट की न्यूनतम मात्रा 4.5% की जगह 0.4% एवं एसएनएफ न्यूनतम मात्रा 8.2% की जगह 8.5% पाई गई. जिस कारण जांच में दूध का सैंपल अमानक घोषित किया गया.

कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी ने दर्ज कराया मामला

मिलावटखोरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी देवेंद्र गुप्ता ने गुरूवार को बैराड़ थाने में जाकर डेयरी संचालक बीजेपी मंडल उपाध्यक्ष बैराड़ मनीष बंसल पुत्र रामचरण बंसल खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details