मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोलारस में आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल, चबूतरे पर हो रहा संचालन

कोलारस में कुछ असामाजिक तत्वों ने आंगनबाड़ी केंद्र के खिड़की दरवाजे तोड़ दिए हैं, ये भवन देखरेख के आभाव में जर्ज होता जा रहा है, जिससे आंगनबाड़ी का संचालन इस बिल्डिंग में नहीं हो पा रहा है.

कोलारस में आंगनबाड़ी केंद्र का बुराहाल
कोलारस में आंगनबाड़ी केंद्र का बुराहाल

By

Published : Aug 21, 2020, 10:07 PM IST

शिवपुरी। कोलारस विकासखंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुटवारा की आदिवासी बस्ती में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए बीआरजीएफ द्वारा लगभग एक दशक पहले बनाए आंगनबाड़ी भवन को असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है, भवन के खिड़की दरवाजे तोड़कर गायब कर दिए हैं, आंगनबाड़ी केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था तक नहीं है.

आंगनबाड़ी केंद्र पर वर्षा काल में जगह जगह झाड़ियां पनप आई हैं, और आसपास पानी भरा रहता ग्रामीणों द्वारा केंद्र के फर्श और कमरों में तक गंदगी फैलाई जा रही है.

जब इस संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से बात की तो उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र बच्चों के लिए बैठने लायक नहीं है, यहां बहुत गंदगी है और असुरक्षित भी है. विगत कई महीनों से हम आंगनबाड़ी का संचालन आदिवासी बस्ती में ही कर रहे हैं, प्रति मंगलवार पौष्टिक आहार और समूह द्वारा बच्चों को भोजन वितरण बस्ती के चबूतरे पर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details