मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवपुरी में मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, हम्माल और व्यापारियों ने दिया समर्थन - पोहरी में कृषि उपज मंडी

शिवपुरी जिले में मंडी कर्मचारियों की हड़ताल पांचवें दिन भी जारी है. जहां हम्माल और व्यापारियों ने मंडी पहुंचकर मंडी कर्मचारियों का समर्थन किया. वहीं जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, हड़ताल जारी रखने की बात कही है.

Agricultural Market Workers Strike continues
मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी

By

Published : Sep 29, 2020, 10:30 PM IST

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में मॉडल एक्ट के विरोध में मंडी कर्मचारी इस महीने में दूसरी बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. पूर्व में उन्हें 15 दिनों में मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर एक बार फिर 25 सितंबर से दोबारा हड़ताल पर चले गए हैं.

मंडी कर्मचारियों की हड़ताल जारी

जिले की पोहरी में कृषि उपज मंडी के अधिकारियों- कर्मचारियों, हम्मालों और व्यापारियों की हड़ताल मंगलवार को पांचवें दिन भी जारी रही. मंगलवार को मंडी कार्यालय के गेट पर धरना देकर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की. व्यापारियों द्वारा भी मंडी एक्ट के विरोध में खरीदी नहीं की जा रही है. मंडी कर्मचारियों की मांगों को लेकर चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल को हम्माल और व्यापारियों ने भी धरना स्थल मंडी प्रांगण में पहुंचकर अपना समर्थन दिया है.

पोहरी कृषि उपज मंडी के निरीक्षक राकेश सेन ने बताया कि, सरकार द्वारा मंडी एक्ट लागू करने के बाद वेतन भत्तों को लेकर कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया जा रहा है. जिसके विरोध में संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर सभी मंडी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जब तक सरकार द्वारा मांगे पूरी नहीं की जाती हड़ताल जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details