मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुःखी पति की कलेक्टर से गुहार, मृत पत्नी को दवाई देने के लिए कोविड सेंटर से रोज आते हैं फोन

अस्पताल में 6 दिन पहले कोरोना से एक महिला की मौत हो गई थी. उसके बाद भी कोविड-19 सेंटर से रोज उसके पति को 2-3 बार फोन लगाकर मृत पत्नी को दवाई देने की बात की जा रही है. पीड़ित ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया के जरिए कलेक्टर से की है.

शिवपुरी न्यूज
शिवपुरी न्यूज

By

Published : Apr 25, 2021, 12:05 AM IST

शिवपुरी। जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने से मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. इस बीच शिवपुरी जिला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण कोरोना पॉजिटिव मृतक की बॉडी कोविड-19 आइसोलेशन वार्ड के बाहर 5 घंटे से तक पड़ी रहने का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि, जिला अस्पताल में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल में 6 दिन पहले कोरोना से एक महिला की मौत हो गई थी. उसके बाद भी कोविड-19 सेंटर से रोज उसके पति को 2-3 बार फोन लगाकर मृत पत्नी को दवाई देने की बात की जा रही है. इससे परेशान होकर पीड़ित पति ने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से एक पोस्ट डालकर जिले के कलेक्टर से इसकी शिकायत की है.

104 साल के बुजुर्ग ने दी कोरोना को मात, सीएम ने दी शुभकामनाएं


ये है मामला
शिवपुरी शहर के निवासी मोहन अर्मिल की पत्नी अनीता अर्मिल की 6 दिन पहले कोरोना से मौत हो चुकी है. बावजूद इसके शिवपुरी जिले के स्वास्थ्य महकमे का कोविड-19 सेंटर पिछले 6 दिनों से रोज मोहन अर्मिल को दिन में 2-3 बार फोन लगाकर उनकी मृत पत्नी को दवाई देने की बात कर रहा है. इससे दु:खी होकर मोहन अर्मिल ने शनिवार को सोशल मीडिया पर शिवपुरी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से गुहार लगाते हुए पूछा आप बताएं मैं क्या करूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details