श्योपुर। राजस्थान के कोटा में फंसे छात्रों को लाने के बाद सीएम शिवराज के निर्देश पर श्योपुर जिला प्रशासन ने 5 बसों से देर रात 238 मजदूरों को राजस्थान के सवाई माधोपुर से श्योपुर लाया गया है. जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर गांव भेज दिया गया है.
छात्रों के बाद मजदूरों की भी हुई घर वापसी, 238 मजदूरों को राजस्थान से लाया गया
श्योपुर जिले के कई मजदूरों को सवाई माधौपुर से लाया गया. जिनका स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें गांव भेज दिया गया.
छात्रों के बाद मजदूरों की भी हुई घर वापसी
दरअसल सवाई माधोपुर पहुंचे प्रशासन ने अलग-अलग स्थानों से मजदूरों को बसों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए देर रात श्योपुर पहुंचाया. जहां से उन्हें अपने-अपने गांव भी भिजवा दिया गया. सभी मजदूर लॉकडाउन लागू होने के बाद जयपुर से पैदल चलकर सवाई माधोपुर आकर फंस गए थे. ऐतिहातन सभी की सामरसा चौकी पर मेडिकल टीम के द्वारा स्कैनिंग की गई, उसके बाद उन्हें गांव भेज दिया गया.