श्योपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी श्योपुर के विजयपुर पहुंची. इस दौरान मंत्री इमरती देवी ने विजयपुर में कुपोषण की चपेट में आने से 20 दिनों में हुई मौतों पर गहरा दुख प्रकट किया और संबधित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया.
कुपोषण की वजह से हुई थी बच्चों की मौत, परिजनों से मंत्री इमरती देवी ने की मुलाकात
मंत्री इमरती देवी विजयपुर के दौरे पर
इमरती देवी ने मृतक बच्चों के घर जाकर परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने शिकायत की है कि 17महीने से पीडीएस की दुकानें बंद होने के चलते उन्हें राशन नही मिल रहा है. मौके पर मौजूद कमिश्नर रेनू तिवारी ने विजयपुर फूड इंस्पेक्टर को कड़ी फटकार लगाते हुए उन्हें सख्त निर्देश दिए. उन्होंने जल्द ही लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने को कहा है.
मंत्री के दौरा पता लगते ही शिवलालपुरा की आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए खाना बनवा दिया गया. कमिश्नर रेनू तिवारी ने जब बच्चों से पूछा कि उन्हें खाना रोज मिलता है तो उन्होंने बताया कि आज मिला है, रोजाना नहीं मिलता. कमिश्नर ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस बात पर जमकर क्लास ली.
मंत्री इमारती देवी के साथ चंबल आयुक्त, कमिश्नर रेनू तिवारी, श्योपुर कलेक्टर बसंत कुर्रे और कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे.