श्योपुर। जिले में आदिवासी कल्याण योजना के अंतर्गत आदिवासी महिलाओं को पोषण आहार के लिए हर माह मिलने वाली 1 हजार रुपए की राशि 10 महीनों से नहीं मिली है. जिसे लेकर मंगलवार को जिले के सलमानिया गांव की सैकड़ों महिलाएं जिला मुख्यालय पहुंची. जहां उन्होंने एसडीएम नवजीवन पंवार को ज्ञापन के माध्यम से कहा कि कई महिलाओं 6 बार मुख्यालय आकर राशि नहीं मिलने की पीड़ा अफसरों के सामने बयां कर चुकी हैं. लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
- कैसे मिटेगा कुपोषण का कलंक ?
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुपोषण के खिलाफ जंग का ऐलान करते हुए महिलाओं को कुपोषण मिटाने के लिए उनके बैंक खातों में एक हजार रुपए प्रति माह डालने की घोषणा की. जिस पर हजारों की संख्या में परिवार चिन्हित किए गए थे, लेकिन अभी भी जिले की कुछ महिलाएं ऐसी हैं. उनके खाते में अभी तक एक भी रुपए नहीं आया है, और कुछ महिलाओं के खाते में बीते 10 महीने से पोषण आहार की राशि नहीं आई है. यही वजह है कि प्रदेश में ही नहीं बल्कि देशभर में बदनाम श्योपुर जिले के माथे से कुपोषण का बदनुमा दाग मिटने का नाम नहीं ले रहा है.
- महिलाओं ने लगाई गुहार