मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

तमंचा लेकर घर में घुसा बदमाश, व्यापारियों ने की गिरफ्तारी की मांग

व्यापारी समाज ने कट्टा लेकर घर में घुसने वाले अज्ञात बदमाश की गिरफ्तारी की मांग की है. सिटी कोतवाली पहुंचे व्यापारी समाज के लोगों ने पुलिस थाने का घेराव कर एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपा.

Traders submitted memo
व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 28, 2020, 3:25 PM IST

श्योपुर । मामला शहर के माणक प्लाजा के पास सर्राफा कारोबारी के घर का है, जहां शनिवार की दोपहर एक अज्ञात युवक तमंचा लेकर घर में घुस गया. युवक ने महिला के साथ मारपीट कर लूटपाट की कोशिश की. इस दौरान महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर दुकानदार मौके पर जा पहुंचा, जिन्हें देखकर आरोपी तमंचा लहराते हुए भाग गए. वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, फिर भी कई घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.

इसी को लेकर व्यापारियों ने रविवार को कोतवाली पर मामले को लेकर विरोध दर्ज कराया और आरोपी की 24 घंटे में गिरफ्तारी की मांग की है. व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, तो व्यापारी समाज आंदोलन करने को मजबूर हो जाएंगे, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.

वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अनिल गोयल का कहना है कि पुलिस सुस्त बनी हुई है, जिले में क्राइम बढ़ता जा रहा है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है. फिलहाल व्यापारियों ने एडिशनल SP प्रेमलाल कुर्वे को मामले को लेकर ज्ञापन सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details