श्योपुर। बैंक खाते से रूपये उड़ाने वाले चार शातिर यूनियन बैंक की शाखा में चेक जमा करने पहुंचे थे, बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने खाता नंबर देखते ही उन्हें पहचान लिया और कर्मचारियों की मदद से 3 युवकों को पकड़ लिया, लेकिन एक आरोपी फरार हो गया. पकड़े गए आरोपियों को बैंक मैनेजर ने कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है.
ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को बैंक मैनेजर ने पकड़कर पुलिस को सौंपा - Fraud accused arrested
बैंक खाते से रूपये निकलवाने पहुंचे तीन आरोपियों को बैंक मैनेजर ने कर्मचारियों की मदद से पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया, ये आरोपी ऑनलाइन ठगी करते थे और लॉटरी के नाम पर लोगों को बेवकूफ बनाते थे.
बताया जा रहा है कि ये शातिर ठग लोगों को लॉटरी खुलवाने का लालच देकर उन्हें गुमराह करके एक बैंक खाते में राशि जमा करवाते थे. अब तक 5 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर चुके हैं. बैंक मैनेजर को भी आरोपियों ने एसएमएस भेजा था और एक अकाउंट नंबर भी भेजा था, मैनेजर शर्मा ठगों की बात को समझ गए थे. इस वजह से वो ठगी का शिकार तो नहीं हुए, लेकिन उन्होंने खाता नंबर को सीज कर दिया था. जिसमें से आरोपी रूपए ट्रांसफर करने पहुंचे थे, जब आरोपी एक आदिवासी को साथ लेकर बैंक पहुंचा और रुपए निकलवाने के लिए चेक जमा किया. मैनेजर शर्मा ने एक कर्मचारी से कहकर बैंक का शटर डाउन करा दिया और तीन आरोपियों को पकड़ लिया, लेकिन एक आरोपी बैंक से बाहर खड़ा था, वो फरार हो गया.
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि बैंक कर्मचारियों की मदद से तीन लोग लॉटरी लगवाने का झांसा देकर पैसे ट्रांसफर करवाते थे. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है. बैंक मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि हमारे पास कुछ दिनों पहले प्रतापगढ़ साइबर सेल से मेल आया था कि आपकी शाखा में ऑनलाइन ठगी करने और लॉटरी का झांसा देने वाला गिरोह पैसों का लेनदेन करता है.