मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

LIVE VIDEO: अपने ही भाई से लगा दी नहर में कूदने की शर्त, फिर लगाई छलांग और हो गया लापता

श्योपुर जिले के सलारपुरा गांव में नहर पार करने की शर्त लगाकर एक युवक नदी में कूद गया, जिसके बाद से युवक लापता है. वहीं युवक के डूबने के बाद परिजन और पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है.

The young man jumped into the canal, went missing
नहर में युवक ने लगाई छलांग, हुआ लापता

By

Published : Mar 6, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Mar 6, 2020, 5:59 PM IST

श्योपुर। जिले में एक युवक को नहर पार करने की शर्त लगाना महंगा पड़ गया, युवक किनारे तक पहुंचते पहुंचते डूब गया, जिसके बाद से युवक लापता है. युवक ने अपने ही सगे भाई से चंबल नदी पार करने की शर्त लगाई थी, जिसके चलते वह नदी में कूद गया और उसका भाई मोबाइल से वीडियो बनाते ही रह गया. वहीं युवक के डूबने के बाद परिजन और पुलिस गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश करने में जुटी हुई है, लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र सलारपुरा गांव का है.

नहर में युवक ने लगाई छलांग, हुआ लापता

बताया जा रहा है कि शहर के पापू मोहल्ला निवासी सतीश कुशवाह अपने बड़े भाई राजेन्द्र के साथ चंबल नहर में नहाने के लिए गया. इस दौरान उसने अपने भाई से नहर पार करने की शर्त लगाकर उसे मोबाइल दिया और वीडियो बनाने के लिए कहकर पुल पर अपने कपड़े उतारे फिर चंबल नहर में कूद गया. वह एक किनारे से तैरकर दूसरे किनारे तक आ रहा था, लेकिन किनारे से चार-पांच फीट दूर ही उसके हाथ-पांव चलना बंद हो गए और वह डूबने लगा. मोबाइल पर वीडियो बना रहा बड़ा भाई कुछ देर तो समझ नहीं पाया, बाद में सतीश डूबने लगा तो उसने मदद के लिए आने को कहा. सतीश को कोई मदद पहुंच पाती उससे पहले ही वह डूब गया. जिसकी तलाश अभी तक जारी है.

एडिशनल एसपी प्रेमलाल कुर्वे का कहना है कि वीडियो बनाते समय सतीश कुशवाहा और उसके भाई दोनों वीडियो बना रहे थे. जिसके बाद नदी पार करते समय थक जाने से भाई की नहर में डूब गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल कोतवाली पुलिस जांच कर रही है.

Last Updated : Mar 6, 2020, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details