श्योपुर।जिले की नगर परिषद द्वारा वार्डो में पानी सप्लाई करने के लिए पाइप लाइन बिछाई गई थी. कुछ शरारती तत्वों ने पाइप लाइन को कुल्हाड़ी से काट दिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस हरकत के बाद वार्ड के 140 घरों में पानी की सप्लाई बंद हो गयी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर परिषद के सीएमओ ने वारदात करने वालों से बात की, तो गलती मानने की जगह दबंगाई दिखाते हुए धमकी देने लगे. पूरी घटना की शिकायत सीएमओ ने क्षेत्रीय थाने में की है.
कुल्हाड़ी मारकर काटी पाइप लाइन, विरोध करने पर CMO को दी धमकी - पाइप लाइन
श्योपुर जिले में शरारती तत्वों द्वारा पानी की पाइप लाइन बेवजह काटने का मामला सामने आया है. जिसके कारण वार्ड वासियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रहवासियों ने सीएमओ से शिकायत की है.
रहवासी पानी की आपूर्ति को लेकर परेशान.
माफी के बजाय अधिकारी को दी धमकी
बता दें कि मामला विजयपुर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 13 का है. जहां कुछ दबंगों ने अज्ञात कारणों के चलते नल लाइन को कुल्हाड़ी से काट दी. वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि युवक पाइप लाइन को कुल्हाड़ी से काट रहे हैं. घटना के बाद वार्ड वासी पानी को मोहताज हो गए. मामले की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर परिषद अधिकारी से की थी. जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.