श्योपुर।तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार तीन युवकों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे डॉक्टरों ने नाजुक हालत में जिला अस्पताल से कोटा रेफर कर दिया है.
अनियंत्रित बाइक डिवाइडर से टकराई, दो की मौत पर मौत, एक गंभीर - कलेक्ट्रेट
श्योपुर में एक बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिसेक बाद उस पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
मामला शिवपुर-हाइवे पर अस्पताल के सामने का बताया जा रहा है, जहां बाइक पर सवार होकर तीनों साथी कलेक्ट्रेट से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद नोफिल और कयाम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि कयाम घर का इकलौता था, जबकि सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना प्रभारी रमेश पांडे का कहना है कि बाइक पर सवार होकर तीन लोग कलेक्ट्रेट की तरफ से आ रहे थे, तभी अनियंत्रित होकर जिला अस्पताल के सामने बाइक डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई, एक गंभीर रूप से घायल हो गया है, मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.