मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 दिन पहले हुई चोरी का अबतक नहीं खुलासा, सिख समुदाय ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन - श्योपुर में सिख समुदाय ने ज्ञापन सौंपा

श्योपुर जिले में 5 दिन पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सिख समुदाय ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है.

Sikh community submitted a memorandum
सिख समुदाय ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 19, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 11:05 PM IST

श्योपुर। जिले के फतेहपुर गांव में 5 दिन पहले जसविंदर कौर के घर में चोरी हुई थी, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसे लेकर सिख समाज के सदस्यों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

चोरी के मामले में सिख समुदाय ने सौंपा ज्ञापन

यह मामला 13 मार्च 2020 का है, जब रात 11 बजे चोरों ने जसविंदर को जान से मारने की धमकी देकर घर में रखें 2 लाख रुपये की नकदी सहित 80 हजार रुपए का सामान लेकर फरार हो गए. 4 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था, जिनमें से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है.

फरियादी के भाई गुरमीत कौर का कहना है कि घर पर लगभग 3 लाख रुपए की चोरी हुई थी. घटना को चार चोरों ने बंदूक की नोंक पर अंजाम दिया था, जिसे लेकर देहात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, लेकिन अभी तक तीन आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. इन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 11:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details