मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

युवती ने किया मौत की वजह का खुलासा, मरने से पहले वीडियो में कहा- युवक दे रहा था बदनाम करने की धमकी - श्योपुर बड़ी खबरें

Sheopur Sucide Case: एमपी के श्योपुर जिले की एक युवती ने हाल ही में सुसाइड कर लिया था. मामले में अब वीडियो सामने आने के बाद से नया मोड आ गया है. इस वीडियो में युवती ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया था, जिसमें वह मरने की वजह बता रही है.

Sheopur Crime News
श्योपुर क्राइम न्यूज

By

Published : Mar 10, 2023, 8:20 PM IST

Updated : Mar 10, 2023, 9:12 PM IST

मरने से पहले वीडियो में युवती ने किया मौत की वजह का खुलासा

श्योपुर।जिले मेंमंगलवार के दिन खुदकुशी करने वाली 19 वर्षीय युवती की मौत के मामले नया मोड़ सामने आया है. शुक्रवार के दिन एक वीडियो सामने आया इस वीडियो में युवती ने मरने से पहले अपने परिजनों को यह बताया है कि, उसे लोकेश नाम का युवक बदनाम करने की धमकी देकेर ब्लैकमेल कर रहा था. आरोपी उसे जबरन संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. परेशान होकर युवती ने खुदकुशी कर ली थी. शिकायत पर पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ हत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बदनाम करने की दे रहा था धमकी:मृतक युवती के द्वारा मरने से पहले दिए गए बयान के वीडियो में युवती को ऑक्सीजन लगी हुई है. इस दौरान उसके परिजनों के द्वारा पूछे जाने पर युवती उन्हें बता रही है कि, लोकेश उसे लगातार परेशान कर रहा था. वह कह रहा था कि, तुम मुझसे बात नहीं करती, तुम किसी और से भी बात नहीं करती, तुम मेरी बात मान लो नहीं तो मैं तुम्हें बदनाम कर दूंगा. तुम्हारे पापा को कुछ भी बता दूंगा.

MP क्राइम की इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें...

मजबूर होकर की थी आत्महत्या:इस पर युवती ने उसे खूब समझाने की बात भी कही, लेकिन वह नहीं माना. मरने से पहले यह बता रही थी कि, वह दुर्गेश नाम के युवक से बात करती थी, लेकिन लोकेश चाहता था कि वह दुर्गेश की बजाय उससे बात करें. इसी को लेकर वह उसे बदनाम करने की धमकी दे रहा था. मजबूर होकर युवती ने आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : Mar 10, 2023, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details