श्योपुर। दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए 4 नाबालिग छात्रों को बड़ोदा थाना पुलिस ने ढूंढ निकाला है. दरअसल इन बच्चों को पढ़ाई में मन नहीं लगता था, इसी वजह से ये घर से लापता हो गए थे. इस घटना का खुलासा एसपी नागेन्द्र सिंह ने प्रेस वार्ता में किया.
पढ़ाई के डर से भाग गए चारों नाबालिग छात्रों को पुलिस ने किया रेस्क्यू, दिल्ली से लाए गए श्योपुर
श्योपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हुए चारों नाबालिग छात्रों को दिल्ली से रेस्क्यू किया गया है. श्योपुर की बड़ोदा थाना पुलिस बच्चों को दिल्ली से श्योपुर ले आई है और उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है.
मामला बड़ोदा थाना क्षेत्र का है. चारों लापता बच्चे सरस्वती शिशु मंदिर में पढ़ते थे. पढ़ाई के डर से चारों स्कूल जाने के बदले गायब हो गए. चारों छात्र काम की तलाश में दिल्ली पहुंच गए, लेकिन उन्हें वहां काम नहीं मिला. वहीं जब एक बच्चे ने अपने अन्य मित्र से बात करने के लिए फोन ऑन किया, तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर लिया और छात्रों को रेस्क्यू कर लिया गया.
एसपी नागेंद्र सिंह ने बताया कि बड़ोदा थाने की टीम और साइबर सेल की टीम ने चारों छात्रों को 48 घंटे में ढूंढ निकाला है. बता दें कि चारों नाबालिगों ने घर से 25 हजार रुपए भी चोरी किए थे.