श्योपुर। देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार जुटी हुई है, जिसके तहत राजस्थान के जैसलमेर से जिले में फंसे 258 मजदूरों को वापस लाया गया है, इन मजदूरों की स्क्रीनिंग करके फिलहाल 14 दिन के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है.
राजस्थान में फंसे 258 मजदूरों को लाया गया श्योपुर, 14 दिन के लिए भेजा क्वारंटाइन सेंटर - श्योपुर न्यूज
देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार जुटी हुई है, जिसके तहत राजस्थान के जैसलमेर से 258 मजदूरों को लाया गया है. राजस्थान से मजदूरों को लेकर आने वाली बसों में श्योपुर में फंसे राजस्थान के करीब 250 लोगों को वापस उनके घर भेज दिया गया है.
जैसलमेर से राजस्थान की बसों से पहुंचे 258 मजदूरों के ठहरने की व्यवस्था दांतरदा के हायर सेकंडरी स्कूल में की गई है, इसके लिए जनपद पंचायत, राजस्व, श्योपुर नगरपालिका समेत अन्य विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी, उधर राजस्थान से मजदूरों को लेकर आने वाली बसों में श्योपुर में फंसे राजस्थान के करीब 250 लोगों को वापस भेज दिया गया है.
दूसरे राज्यों से आए मजदूरों को प्रदेश सरकार और प्रशासन की मदद से खाने-पीने का ख्याल रखा गया है, और उनके लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं अपर कलेक्टर का कहना है कि, राजस्थान के जैसलमेर में फंसे 258 मजदूरों को लाया गया है और कुछ मजदूरों को दूसरे राज्यों में भी भेजा जा रहा है.