श्योपुर| प्रदेश में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं. इन हादसों में से 75 प्रतिशत हादसे यातायात के नियमों का पालन ना करने से होते हैं. श्योपुर में कुआंजापुर हाइवे पर राजपुरा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई.
श्योपुर: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 महिलाओं की मौत, 12 घायल - 2 महिलाओं की मौत
श्योपुर में कुआंजापुर हाइवे पर राजपुरा गांव के पास श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. इस हादसे में 2 महिलाओं की मौत हो गई है.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 2 महिलाओं की मौत
जानकारी के अनुसार कालूखेड़ा गांव के रहने वाले लोग दर्शन करने के लिए राजस्थान के नारायणपुरा गए थे. लौटते समय ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 3 बच्चों समेत 12 महिलाएं घायल हुई हैं. 4 की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्हें राजस्थान के वारां रैफर किया गया था. जिनमें से 2 महलाओं की इलाज के दौरान मौत हो गई है.