श्योपुर। जिले में चल रहे लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर प्रतिभा पाल ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. कलेक्टर ने देर रात किराने की दुकानों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक पार्ट्स की दुकानों को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खोलने की इजाजत दी. जिसके बाद आज पिछले एक महीने से सन्नाटा पसरे बाजार में थोड़ी रौनक लौट आई है.
लॉकडाउन में ढील मिलते ही खिले लोगों के चेहरे, बाजार गुलजार - Social distance
श्योपुर जिले में कलेक्टर ने लोगों को लॉकडाउन से थोड़ी राहत दी है. पर लॉकडाउन में ढील मिलते ही लोग बाजार से सामान खरीदने निकल पड़े.
लॉकडाउन से राहत
आज सुबह से ही शहर में चहल पहल होने लगी. राहत मिलने के बाद से ही किसानों ने राहत की सांस ली है, जिसके बाद लोगों ने जरुरी सामान खरीदा. लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा. नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शासन कार्रवाई करेगा.