श्योपुर।कांग्रेसियों ने विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता रामनिवास रावत को कांग्रेस सरकार में 6 महीने पूर्व ही पेट्रोल पंप की मंजूरी दी गई थी. लेकिन वर्तमान में बीजेपी की सरकार होने के कारण श्योपुर शिवपुरी रोड पर चल रहे पेट्रोल पंप के निर्माण कार्य की एनओसी रिजेक्ट किए जाने के बाद कार्य बंद हो गया है. वहीं जिले की विजयपुर तहसील में स्कूल और कॉलेजों की भूमि को भी जिला प्रशासन के द्वारा सरकारी घोषित कर दिया है. जिसे लेकर कांग्रेसी भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.
श्योपुर: विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, बीजेपी पर साधा निशाना - congress railly sheopur
रामनिवास रावत के पेट्रोल पंप की 2 जुलाई को एनओसी रिजेक्ट की गई थी. जिसको लेकर कांग्रेसियों ने विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और ज्ञापन सौंपा.
रामनिवास रावत पर जिला प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर श्योपुर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसियों ने कांग्रेस कार्यालय से लेकर शहर में होते हुए कलेक्ट्रेट तक रैली निकाली और जिला प्रशासन मुर्दाबाद और बीजेपी सरकार के विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल का कहना है कि जिला प्रशासन ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के कहने पर रामनिवास की जमीन को सरकारी किया है यह एक तरफा वार है अगर कार्रवाई की जाती तो नियमानुसार पूर्व विधायक ब्रजराज चौहान और बीजेपी पूर्व विधायक दुर्गा लाल विजय के मकान भी सरकारी नाले पर बनाए गए उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. एक तरीके से ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर कार्रवाई की गई है इसका हम विरोध करते हैं