श्योपुर। सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मामला श्योपुर जिले का हैं, जहां मृतक कराहल से मजदूरी करके बाइक से अपने घर लौट रहा था तभी रास्ते में बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन युवक को कोटा रेफर कर दिया गया. युवक ने कोटा पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया.
श्योपुर: सड़क हादसे में घायल युवक ने रास्ते में तोड़ा दम - श्योपुर में सड़क हादसा
श्योपुर में मजदूरी करके घर लौट रहे युवक बाइक फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल से कोटा रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
सड़क हादसे में घायल युवक ने रास्ते में तोड़ा दम
श्योपुर की देहात थाना पुलिस ने बताया, सोमवार शाम को मजदूरी करके युवक अपने घर लौट रहा था. तभी अचानक से रास्ते में गाय आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई. जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई थी. हालत गंभीर होने पर उसे कोटा के लिए रेफर किया गया लेकिन, रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.