मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन से किसानों को भारी आफत, खेतों में लगी सब्जी हो रही खराब

जिले से 12 किलोमीटर दूर नागदा में करीब 20 परिवार सब्जी की खेती करते हैं, ये सालभर मेहनत करने के बाद सब्जी तैयार करके इसी से परिवार का भरत पोषण करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के चलते किसानों की फसल खेतों में ही सड़ने लगी है.

Heavy losses to farmers due to lockdown
लॉकडाउन से किसानों को भारी आफत

By

Published : May 3, 2020, 3:06 PM IST

श्योपुर। कोरोना महामारी के चलते देशभर में किये गए लॉकडाउन के चलते किसानों का काफी नुकसान हो रहा है. किसानों की खड़ी हुई सब्जी की फसल खेतों में ही नष्ट हो चुकी है. किसानों की महीनों से रुकी इनकम के चलते अब रोजी-रोटी का संकट सामने खड़ा होने लगा है. इतना ही नहीं सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी इन्हें नहीं मिल पा रहा है.

लॉकडाउन से किसानों को भारी आफत

बता दें कि जिले से 12 किलोमीटर दूर नागदा में करीब 20 परिवार सब्जी की खेती करते हैं, ये सालभर मेहनत करने के बाद सब्जी तैयार करके इसी से परिवार का भरत पोषण करते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन होने के चलते किसानों की फसल खेतों में ही सड़ने लगी है. जिससे किसानों की चेहरों पर मायूसी छाई हुई है.

वहीं इस मामले में किसानों का कहना है कि इस समय उनके परिवार के भरण पोषण करने के लिए उनके पास कोई विकल्प नहीं है, इन सभी किसानों की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. लिहाजा अब ये सरकार पर भरोसा करके बैठे हुए हैं कि सरकार इन्हें सुविधा मुहैया कराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details