मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

क्या बड़े हादसे के बाद ही जागेगा प्रशासन ? - श्योपुर हादसों को निमंत्रण

जिले में कई बार हादसे होने के बाद भी प्रशासन नींद से नहीं जाग रहा है. जिले के कई पुल-पुलिया काफी पुराने और जर्जर हो चुके हैं .

invitation to accidents
हादसों को न्योता

By

Published : Feb 16, 2021, 9:00 PM IST

श्योपुर । प्रदेश में आए दिन हादसे हो रहे हैं. लोगों की जान जा रही है. प्रशासन है कि सबक लेने का नाम नहीं ले रहा. जिले के श्योपुर-शिवपुरी और गोरस-श्यामपुर हाई-वे पर स्थित पुराने और जर्जर पुल बड़े हादसों को न्योता दे रहे हैं.

हादसों को न्योता

जिले के हाई-वे पर बने पुल-पुलिया 50 से 60 साल पुराने हैं. ये कभी भी छोटी टक्कर से भी गिर सकते हैं. पुल की चढ़ाई भी कम होने की वजह से एक बार मे एक ही वाहन निकल पाता है. इन पुल-पुलिया पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग जाती हैं. एक साथ दो वाहनों के पुल पर आ जाने से हादसे होने का खतरा भी बना रहता है. पहले भी कई वाहन यहां हादसों का शिकार हो चुके हैं.

पुल की रेलिंग तोड़ गंभीर नदी में समाई कार, महिला व पुरुष के शव मिले

संकरे पुल-पुलिया पर ज्यादा परेशानी

श्योपुर-कुंहाजापुर हाई-वे पर ललितपुरा के पास अहेली नदी के ऊपर बना पुल, गोरस-श्यामपुर हाई-वे पर डोब गांव के पास नदी पर बना 50 से भी ज्यादा साल पुराना, श्योपुर-शिवपुरी हाई-वे पर सेसईपुरा के पास कूनों नदी पर बना संकरा पुल, मुरैना-श्योपुर मुख्य सड़क पर कूनों साइफन नदी पर बना पुल भी 50 से ज्यादा साल पुराना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details