श्योपुर।बुधवार को बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करने नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह श्योपुर पहुंचे. यहां पिछले दिनों आई बाढ़ को प्राकृतिक आपदा ना मानकर प्रायोजित आपदा करार दिया. उन्होंने कहा कि, चंबल नदी में बिना सोचे समझे इतना ज्यादा पानी छोड़े जाने की वजह से यह हालात निर्मित हुए हैं. इस दौरान उन्होंने सरकार और गुलाम नबी आजाद के अलावा सिंधिया पर भी निशाना साधा. (MP Assembly Leader Of Opposition) (Dr Govind Singh Visit Sheopur)
सरकार पर साधा निशाना: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि- "भिंड़, मुरैना और श्योपुर जिलों के तमाम गांवों को बाढ़ ने नहीं बल्कि,जानबूझकर चंबल में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ने वालों ने तबाही की है". उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान से उन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि, "अभी तक शासन की तरफ से बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की मदद या मुआवजा राशि नहीं दी गई है, जिसे अतिशीघ्र दिया जाए. हमारे विधायक इसकी जानकारी हमें देंगे कि, मुआवजा राशि मिली या नहीं."