मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसानों ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, नए कृषि कानून का किया विरोध

श्योपुर में कृषि कानून के खिलाफ किसानों ने एक रैली निकाली और जमकर नारेबाजी की, किसानों के साथ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.

Opposition to new agricultural law
नए कृषि कानून का विरोध

By

Published : Dec 20, 2020, 6:45 PM IST

श्योपुर। रविवार के दिन गांधी पार्क में एकत्रित होकर किसान और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए नए कृषि कानून का विरोध किया, इस दौरान किसानों ने पटेल चौक जय स्तंभ तक रैली निकालकर किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए.

  • नया कृषि कानून वापस लेने की मांग

आपको बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा कृषि अधिनियम कानून लागू किया गया है, जिसका विरोध देश की राजधानी दिल्ली में किया जा रहा है, इसी कड़ी में आज श्योपुर में भी किसानों ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कृषि कानून का विरोध किया, क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय कृषि मंत्री का संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद यहां किसानों का विरोध जारी है, किसानों का कहना है कि जब तक कृषि कानून वापस नहीं लिया जाता, तब तक ये विरोध जारी रहेगा.

  • पूंजीपतियों के लिए लाया गया नया कानून

कांग्रेस विधायक बाबू चंदेल ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भाजपा सरकार किसानों के लिए जो नया कानून लेकर आई है, वो किसानों के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपति लोगों के लिए लेकर आई है, बाबू चंदेल ने कहा कि ये कानून पूंजीपतियों के लिए लाया गया है, इस कानून के तहत किसान भूखों मरने की कगार पर आ जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details