मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों और कांग्रेसियों ने किया चक्का जाम

दिल्ली में चल रहे कृषि कानून के विरोध का समर्थन करने के लिए पूरे देश में चक्का जाम करने का आव्हान किया गया था. इसी आव्हान के चलते श्योपुर में भी किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तीन हाईवे को जाम किया.

Congressmen blocked road
कांग्रेसियों ने किया चक्का जाम

By

Published : Feb 6, 2021, 10:58 PM IST

श्योपुर। नए कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन श्योपुर जिले के किसानों और कांग्रेसियों ने किया. किसानों और कांग्रेसियों ने जिले के अलग-अलग तीन हाईवे पर चक्का जाम लगाकर नए कृषि कानून का जमकर विरोध किया.

केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

किसानों ने श्योपुर-कोटा हाईवे पर शहर के सटे हुए खातोली किराए पर, श्योपुर-माधवपुर हाईवे पर भोगिक छोड़ाए के पास और श्योपुर-बारा हाईवे पर ललितपुर चोराहे पर चक्का जाम किया. चक्का जाम की वजह से आवागमन पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. क्योंकि पुलिस बल ने इन रूटों को दूसरी जगह से डायवर्ट कर दिया था. जहां से होकर यात्री और अन्य वाहन निकले. इसी वजह से जाम की स्थिति भी निर्मित नहीं हो सकी. चक्का जाम कर रहे किसान नेताओं और कांग्रेसी केंद्र की मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पूरे देश भर में हुआ चक्का जाम

किसान नेताओं ने बताया कि दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को गति देने के लिए श्योपुर जिले सहित अन्य जिलों और राज्यों के किसान संगठनों ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चक्का जाम किया. जिसमें मुख्य रुप से किसान संगठनों के पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान मौजूद हैं. जो कृषि कानून को हर परिस्थितियों में वापस किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. खातोली तिराहे पर चल रहे जाम में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान, भोगीका चौराहे पर कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल और ललितपुर पर चल रहे जाम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम लखन हिरनी खेड़ा मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details