मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो गुटों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, 4 घायल - थाना प्रभारी गौरव शर्मा

श्योपुर जिले के देहात थाना क्षेत्र में दो पक्षों में पुरानी रंजिश की वजह से खूनी संघर्ष हो गया. एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल बताए जा रहे हैं.

One killed in a dispute between two groups
दो गुटों में हुए विवाद में एक की मौत

By

Published : Feb 2, 2020, 7:16 PM IST

Updated : Feb 2, 2020, 8:33 PM IST

श्योपुर। पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी- डंडे चले, जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 घायल बताए जा रहे हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला देहात थाना क्षेत्र के विलास गांव का है,

दो गुटों में हुए विवाद में एक की मौत

मृतक की पहचान रात भूरिया आदिवासी के रूप में हुई है, जो बीकापुर का रहने वाला था. मृतक के परिजनों ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि, सीताराम आदिवासी ने इससे पहले भी उनके साथ मारपीट की थी, पुलिस को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, साथ ही परिजनों का ये भी कहना है कि अगर वक्त पर कार्रवाई की गई होती तो ये घटना नहीं होती. इस मामले में थाना प्रभारी गौरव शर्मा का कहना है कि, बीकापुर गांव में किसी व्यक्ति का शव मिला है. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Feb 2, 2020, 8:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details