जान हथेली पर लेकर स्कूल जाने को मजबूर दिव्यांग छात्र, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - District Education Officer Advocate Rawat
श्योपुर में दिव्यांग छात्रों को स्कूल जाने के लिए वाहन नहीं होने के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग दो किलोमीटर है.जिसके चलते छात्रों को जान का खतरा लेकर स्कूल जाना पड़ता हैं.
स्कूल जाने के लिए संघर्ष कर रहे दिव्यांग छात्र
श्योपुर। जिला मुख्यालय के बाईपास इलाके पर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के रहने वाले दिव्यांग छात्रों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल छात्रावास से स्कूल ले जाने के लिए बस नहीं होने के चलते छात्रों को पैदल ही हाईवे से होते हुए स्कूल जाना पड़ता हैं. छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग दो किलोमीटर हैं.
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:28 PM IST