मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जान हथेली पर लेकर स्कूल जाने को मजबूर दिव्यांग छात्र, प्रशासन नहीं ले रहा सुध - District Education Officer Advocate Rawat

श्योपुर में दिव्यांग छात्रों को स्कूल जाने के लिए वाहन नहीं होने के चलते खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं. छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग दो किलोमीटर है.जिसके चलते छात्रों को जान का खतरा लेकर स्कूल जाना पड़ता हैं.

Disabled students struggling to go to school
स्कूल जाने के लिए संघर्ष कर रहे दिव्यांग छात्र

By

Published : Feb 2, 2020, 10:29 AM IST

Updated : Feb 2, 2020, 12:28 PM IST

श्योपुर। जिला मुख्यालय के बाईपास इलाके पर स्थित सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के रहने वाले दिव्यांग छात्रों को स्कूल जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. दरअसल छात्रावास से स्कूल ले जाने के लिए बस नहीं होने के चलते छात्रों को पैदल ही हाईवे से होते हुए स्कूल जाना पड़ता हैं. छात्रावास से स्कूल की दूरी लगभग दो किलोमीटर हैं.

स्कूल जाने के लिए संघर्ष कर रहे दिव्यांग छात्र
दरअसल दो साल पहले छात्रों को छात्रावास से स्कूल ले जाने के लिए प्रशासन ने बस मुहैया कराई थी. प्रशासन ने पिछले तीन महीनों से बस का किराया नहीं दिया हैं, जिसके चलते चार दिन पहले ही संचालक ने बस को छात्रावास से हटा लिया. बीते चार दिनों से दिव्यांग छात्रों को हाईवे पर अपनी जान का खतरा मोल लेकर स्कूल जाना पड़ रहा हैं.वहीं दिव्यांग छात्रों ने ईटीवी भारत से बात करते हुए अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि बस की व्यावस्था नहीं होने के चलते आने-जाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं.वहीं छात्रावास की वॉर्डन का कहना है कि 3 महीने से बस नहीं होने की वजह से काफी दिक्कतें हो रही हैं.दिव्यांग बच्चों की परेशानी को लेकर ईटीवी भारत ने जब जिले के जिला शिक्षा अधिकारी वकील रावत से बात की तो, अधिकारी ने अपनी लापरवाही को छुपाते हुए बोला कि दिव्यांग बच्चों के लिए बस के इंतजाम हैं. बस क्यों बंद हो गई है, इसका पता लगाया जाएगा.
Last Updated : Feb 2, 2020, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details