श्योपुर। हाल ही में ग्रीन जोन में शामिल किए गए श्योपुर में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे के भीतर एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई है और जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 पर पहुंच गई है. जिनमें से 4 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है. कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर प्रशासन और जिलेवासियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
कोरोना पॉजिटिव निकले शहर के चूड़ी बाजार में एक शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के 9 घंटों के भीतर ही मौत हो गई, इनके परिवार की 3 युवती, 1 महिला समेत कुल 5 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसे लेकर प्रशासन अलर्ट पर है.
बचाव के लिए प्रशासन द्वारा चूड़ी बाजार, शिवपुरी रोड के साथ-साथ ढोढर कस्बे को भी कंटेनमेंट जोन बना दिया है और इन इलाकों में आवागमन से लेकर लोगों का निकलना पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. जिससे इन इलाकों में रह रहे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि इन इलाकों में शासन द्वारा दैनिक जरूरतों का सामान भी सप्लाई नहीं कराया जा रहा है. जिससे लोग खासे परेशान हैं.