मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे, कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस

मध्य प्रदेश में 30 जून को कांग्रेस सरकार गिरने और शिवराज सरकार के सत्ता में आने के 100 दिन के बाद कांग्रेस ने प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया. इस दौरान कांग्रेस ने बीजेपी पर 22 विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया.

black day by Congress
कांग्रेसियों ने मनाया काला दिवस

By

Published : Jun 30, 2020, 7:32 PM IST

श्योपुर। प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराए जाने और शिवराज सरकार के 100 दिन बीत जाने पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी कड़ी में जिला कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर पार्क से काले झंडे लेकर बैग को सिर पर रखकर जुलूस निकाला. यह जुलूस अंबेडकर पार्क से शुरू होते हुए पटेल चौक जयस्तंभ चौक से गांधी पार्क पर जाकर पहुंचा.

विधायकों को खरीदने का आरोप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों द्वारा बैगों को सिर पर रखकर बाजार में रैली निकाली गई. इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर लोकतंत्र की हत्या करने और 22 विधायकों को खरीदने का आरोप भी लगाया है.

लोकतंत्र की हत्या

कांग्रेस जिला अध्यक्ष अतुल चौहान का कहना है कि मध्य प्रदेश में 100 दिन पहले कमलनाथ की सरकार थी, लेकिन जिस तरीके से पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मिलकर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है, वह गलत है.

काला दिवस के रूप में जताया प्रदर्शन

अतुल ने कहा, केंद्र सरकार में 10 साल मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 22 विधायकों को खरीदकर कांग्रेस सरकार के साथ छलावा किया है, जिसकी हम निंदा करते हैं. यहीं वजह है कि आज शिवराज सरकार को आज 100 दिन पूरे होने को लेकर कांग्रेस कमेटी द्वारा काला दिवस के रूप में प्रदर्शन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details