श्योपुर। पुलिस की ट्रैफिक व्यवस्था की पोल दो सम्भाग प्रमुख अधिकारियों के सामने उस वक्त खुल गई, जब उनकी गाड़ियां जाम में फंस गई. जिसके बाद श्योपुर पुलिस विभाग का अमला बगले झांकते नजर आया.
जाम में फंसी चंबल कमिश्नर, IG और SP की गाड़ियां, आला अधिकारियों के सामने खुली ट्रैफिक पुलिस की पोल
श्योपुर में कमिश्रनर, आईजी और एसपी को शहर की टैफिक व्यवस्था से दो-चार होना पड़ा, जहां वे निरीक्षण के लिए निकले थे लेकिन जाम में फंस गए. वहीं अधिकारियों को जाम में फंसा देख ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुट गया.
मामला श्योपुर मुख्य बाजार का है, जहां रोजाना की तरह बुधवार को भी उस वक्त जाम लग गया. जब चंबल कमिश्नर एमके अग्रवाल, आईजी योगेश देशमुख और एसपी श्योपुर किले का निरीक्षण करने के लिए अपनी गाड़ियों से मेन बाजार में होकर किले की तरफ जा रहे थे.
जाम लगने की वजह से अधिकारियों की गाड़ी कुछ देर तक जाम में फंसी रही. अधिकारियों की गाड़ी जाम में फंसी देख पुलिसकर्मियों ने भागदौड़ कर जाम खुलवाया, तब कहीं चम्बल कमिश्नर,आईजी,कलेक्टर और एसपी की गाड़ियां जाम से बाहर निकल सकी. जब रहवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता था तो कोई अधिकारी ध्यान नहीं देता था. वहीं अब खुद अधिकारी इस समस्या से जूझते नजर आए.