श्योपुर।रंग पंचमी के मौके पर श्योपुर में विकास, जनकल्याण और गरीबों के उत्थान का रंग बरसा है. रविवार को विकास और जनकल्याण का नया इतिहास रचा गया है. श्योपुर में शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सहित 1 हजार 13.58 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज को महिलाओं ने 51 फीट लंबी राखी बांधी और लाडली बहना योजना के लिए सम्मान किया. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से श्योपुर जैसे जिलों के विकास के लिए पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी. श्योपुर में आय बढ़ेगा, इसके लिए कई योजनाओं पर काम हो रहा है."
श्योपुर वासियों को मिली बड़ी सौगात: सीएम शिवराज सिंह चौहान रविवार को दोपहर 1:30 बजे हेलीकॉप्टर से श्योपुर पहुंचे. यहां उन्होंने जिले को 258 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज, 414.79 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले मूंझरी डैम परियोजना का भूमि पूजन किया. इसके साथ ही 167.58 करोड़ रुपए लागत की सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण भी सीएम शिवराज ने किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री तुलसी सिलावट और प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहे.
भाजपा सरकार ने कई विकास किए: सीएम शिवराज ने इस दौरान मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा, "जितने विकास कार्य बीजेपी सरकार ने 1 दिन में किए हैं उतनी दूसरी सरकारों ने आजतक नहीं किए. मेडिकल कॉलेज, बड़ी रेलवे लाइन, सिंचाई परियोजना सहित तमाम काम हमारी सरकार लगातार कर रही है, जिन्हें अगर मैं गिनाने भी लग जाऊं तो शाम हो जाएगी फिर भी नहीं गिना सकूंगा. हमारी सरकार ने इतना विकास किया है जितने विकास की कल्पना किसी ने स्वप्न में भी नहीं की होगी. विकास के यह काम श्योपुर में लगातार चलेंगे. विकास के दौर में जो जिले पीछे रह गए उन जिलों में पैसे की कमी नहीं आने देंगे. हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युग पुरुष हैं. भगवान की कृपा से हमें नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री मिले हैं."