मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM Jan Seva Abhiyan 2022: श्योपुर पहुंचे MP गृह मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना, PM को बताया राष्ट्रीय नेता

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Dr. Narottam Mishra) ने गुरुवार को श्योपुर प्रवास पर पहुंचे, इस दौरान उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने विशेष रूप से उनका स्वागत किया. ब्राह्मण समाज के लोगों ने उन्हें चांदी का मुकुट, चांदी का कड़ा और शॉल व श्रीफल भी भेंट किया. श्योपुर पहुंचे गृह मंत्री जिला अस्पताल पहुंचकर (Home Minister Dr. Narottam Mishra Visit Sheopur District Hospital) मेटरनिटी वार्ड, आईसीयू वार्ड और सोनोग्राफी सेंटर से लेकर जिला अस्पताल कि अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. मौके पर मौजूद कलेक्टर और जिला अस्पताल के सिविल सर्जन से चर्चा भी की. इसके बाद उन्होंने बाईपास रोड पर स्थित कन्या छात्रावास में पहुंचकर छात्रावास की व्यवस्थाएं देखी बालिका और संबंधित अधिकारियों से भी बात की. (CM Jan Seva Abhiyan 2022)

Home Minister Dr Narottam Mishra Sheopur
श्योपुर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Oct 14, 2022, 7:52 AM IST

श्योपुर। गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रागुरुवार के दिन श्योपुर प्रवास पर थे. इस दौरान शासकीय जनजातीय महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और बेटियों से संवाद कर उन्हें उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही श्योपुर के कराहल में सर्वप्रथम कन्या पूजन कर "मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर" (MukhyaMantri Jan Seva Abhiyan) के माध्यम से शासन की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ का अंतरण कर उन्हें संबोधित किया. इस दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाया तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. (Home Minister Dr Narottam Mishra) (Dr. Narottam Mishra Visit Sheopur District Hospital) (Narottam Mishra Visit Sheopur) (CM Jan Seva Abhiyan 2022)

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण: गृह मंत्री का कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया साथ ही भगवान श्री परशुराम का प्रतीक स्वरूप चित्र भेंट किया. जिस पर गृह मंत्री ने स्थानीय ब्राह्मण समाज के गणमान्य नागरिक बंधुओं को धन्यवाद दिया. श्योपुर प्रवास के दौरान गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा जिला चिकित्सालय का निरीक्षण कर वहां मरीजों को मिल रहीं सुविधाओं और चिकित्सालय की व्यवस्थाओं की जानकारी ली. साथ ही प्रबंधन को अस्पताल के समुचित रख-रखाव के दिशा-निर्देश भी दिए.

कांग्रेस पर साधा निशाना: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाते हुए गृह मंत्री ने कहा कि, "जिस दिन से उन्होंने पदयात्रा शुरू की है, उस दिन से कांग्रेस छोड़ो यात्रा प्रारंभ हो गई है. कपिल सिब्बल चले गए, गुलाम नबी आजाद चले गए, जाकिर जी भी चले गए, गोवा के 8 विधायकों ने एक साथ कांग्रेस छोड़ दी. यह डूबने वाली पार्टी है. इस पार्टी के आल्हा स्तर के नेता बार-बार बकरा और बलि के बकरा जैसे शब्दों का उपयोग करते हैं. भाई बता दो कि, बकरा कौन है."

MP News: महाकाल लोक के बाद उज्जैन को रोप-वे की सौगात, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ट्वीट कर दी जानकारी

पीएम नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की: गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि, "सरकारें तो आपने पहले बहुत देखी होंगी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पीएम नरेंद्र मोदी की वर्तमान सरकार जैसी सरकार नहीं देखी होगी. उनके नेतृत्व में मंदिरों को भव्य बनाने की सीरीज चल रही है, पहले अयोध्या के राम मंदिर, बनारस में काशी विश्वनाथ, फिर मध्यप्रदेश के उज्जैन में महाकाल लोक बनाया गया है. जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के प्रभारी थे, तब लोग उन्हें हिंदुस्तान का प्रभारी के रूप में देखते थे. जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री बने, तब उन्हें लोग देश के प्रधानमंत्री के रूप में देखते थे.जब वह देश के प्रधानमंत्री बने तब उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में देखा जा रहा है." (Home Minister Dr Narottam Mishra) (Dr. Narottam Mishra Visit Sheopur District Hospital) (Narottam Mishra Visit Sheopur) (Home Minister inspected girls hostel).(CM Jan Seva Abhiyan 2022)

ABOUT THE AUTHOR

...view details