श्योपुर।शहर के एक व्यापारी के खिलाफ जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा के ससुर और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सोमवार को कोतवाली के सामने गांधी चौक पर धरना देकर बैठ गए.
डकैती का खुलासा नहीं होने से नाराज मूलचंद सड़क पर उतर आए हैं. ये धरना मंगलवार की शाम तक चलेगा, उसके बाद मूलचंद रावत बाजार बंद कराने का ऐलान कर रहे हैं. जिस व्यापारी में पहले दिन बीजेपी जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष महावीर सिंह मीणा समेत कई बीजेपी नेता-कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए.
19 महीने पहले घर में हुई थी डकैती
19 महीने पहले पूरे परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती हुई थी, पूर्व टीआई सुनील खेमरिया और वर्तमान टीआई रमेश डांडे ने केस डायरी में शक की सुई परिजनों पर ही घुमा दी है, जबकि डकैत जो मोबाइल ले गए वो कमला मोटर्स के नौकर से मिला है. अब नौकर कह रहा है कि चार महीने बाद उसे खेत में मोबाइल मिला था, जबकि चार महीने तक बारिश चली. अगर दोनों टीआई और कमला मोटर्स के संचालक तोसनीवाल पर कार्रवाई नहीं हुई तो आम जन का समर्थन लेकर जल्द ही बाजार बंद और थाने का घेराव करेंगे.